इस्लामाबाद: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए चीन एक बड़ी मदद लेकर आया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कहा है कि चीन ने पिछले हफ्ते मेच्योर हुए 2 अरब डॉलर के कर्ज को रोलओवर करने का फैसला किया है। आसान शब्दों में कहें तो चीन ने पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का कर्ज चुकाने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है। ये पाकिस्तान के लिए एक बड़ी राहत है। पाकिस्तान के लिए रोलओवर बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसके पास कर्ज चुकाने के लिए धनराशि नहीं थी।
पाकिस्तान को चाहिए कर्ज
अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए पाकिस्तान को आईएमएफ से कर्ज की जरूरत है। लेकिन 1.1 अरब डॉलर का कर्ज पाने के लिए आईएमएफ की कई शर्तें उसे माननी होंगी। इसमें से बाहरी वित्तपोषण का आश्वासन बेहद महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान फरवरी से ही आईएमएफ के साथ बातचीत कर रहा है। फंडिंग से जुड़ी शर्तों को मानते हुए पाकिस्तान ने गैस, बिजली और पेट्रोल की सब्सिडी हटा दी है। इसके अलावा एक्सचेंज रेट पर लगाया गया कैप भी हटा दिया है।
सऊदी और यूएई से मदद की उम्मीद
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान की वित्त राज्य मंत्री डॉ. आयशा पाशा ने एक पार्लियामेंट्री पैनल के सामने कहा था कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से जल्द ही आर्थिक मदद मिल सकती है। यह आईएमएफ के साथ स्टाफ लेवल समझौते के लिए जरूरी है। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. आयशा ने कहा था कि सऊदी और यूएई की ओर से एक्सटर्नल फाइनेंसिंग से जुड़ी बातचीत में प्रगति हुई है।