ग्रामोदय विश्वविद्यालय और थाइलैंड की संस्था के मध्य अकादमिक समझौता
कुलपति प्रो भरत मिश्रा की मौजूदगी में कुलसचिव नीरजा नामदेव और निदेशक डॉ अल्का गुप्ता ने किया एमओयू साइन*
चित्रकूट, 9 अगस्त 2023। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और अगाथ बैकांक, थाईलैंड ने आज रजत जयंती भवन स्थित कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो भरत मिश्रा की मौजूदगी में अकादमिक समझौता किया। इस नए अकादमिक समझौते में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव नीरजा नामदेव और अगाथ हेल्थ केयर कंपनी लिमिटेड की संस्थापक निदेशक डॉ अल्का गुप्ता ने एमओयू में हस्ताक्षर किए। इस दौरान उपकुलसचिव अकादमी डॉ कुसुम सिंह एवम अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संकाय के अध्यक्ष डॉ आंजनेय पांडेय उपस्थित रहे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप हुए इस नए समझौते से ग्रामोदय विश्वविद्यालय और अगाथ संस्था अब योग, आयुर्वेद चिकित्सा से संबंधित एक दूसरे के अकादमिक संसाधनों, अनुभवों और नवाचारों का उपयोग कर सकेंगे। इसके पूर्व एमओयू के लिए बैंकाक, थाइलैंड से आई योग और आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ अल्का गुप्ता, संस्थापक निदेशक अगाठ हेल्थ केयर कंपनी लिमिटेड ने कृषि संकाय परिसर में एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित वृक्षरोपण शुभारंभ कार्यक्रम और सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट, दीनदयाल शोध संस्थान व ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा शिविर में कुलपति प्रो भरत मिश्रा के साथ शामिल हुई।
*कृषि परिसर में 75 पौधों का रोपण*
चित्रकूट, 9 अगस्त। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत माटी को नमन, वीरों को बंदन हेतु महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा नवनिर्मित विवेकानंद छात्रावास (बालक) के पास 75 पौधों का रोपण किया गया । कुलपति प्रो भरत मिश्र ने मौलश्री पौधे को लगाकर इस कार्यक्रम उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि और थाईलैंड से डॉ अल्का गुप्ता थाइलैंड ने इमली और आंवला के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर कृषि संकाय के प्रो एच एस कुशवाहा एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। शुभारंभ अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधे , जो फलदार, छायादार एवं ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले पौधों को लगाया गया,जिसमे जामुन ,इमली ,आंवला रहे। छायादार पौधों में माल श्री सप्तपर्णी एवं अशोक ,शीशम एवं पीपल के पौधों का रोपण किया गया। इन वृक्षों की सुरक्षा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र स्वयंसेवकों द्वारा निरंतर 3 वर्षों तक किया जाएगा। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ उमेश शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक स्वयंसेवक ने एक पौधे को गोद लिया है और उसकी चिंता वह स्वयं करेगा। चाहे पानी देना हो ,चाहे खाद हो ,और चाहे उस वृक्ष की साफ-सफाई ह़ो या कटनी छटनी करनी हो।
*मोहकमगढ़ गांव में हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर*
चित्रकूट,9 अगस्त। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, दीनदयाल शोध संस्थान, सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज मोहकमगढ़ गांव में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगी देखे गए। शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो भरत मिश्र एवम डॉक्टर अलका गुप्ता , निदेशक अगाध हेल्थ केयर बैकांक,थाईलैंड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान खांसी, जुकाम, बुखार सहित मौसमी बीमारी के रोगी देखें गए और उन्हें चिकित्सा परामर्श और दवाएं दी गई। इस शिविर में जानकीकुंड चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी द्वारा चिकित्सकीय कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव एवम चिकित्सकीय टीम और डॉक्टर अजय चौरे के निर्देशन में एमएसडब्लू के छात्रों द्वारा शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।