अवैध प्लॉटिंग की फिर सजी बाज़ार, ज़िला प्रशासन का पीला पंजा भी तैयार!
चित्रकूट। एक बार फिर भूमाफियाओं ने धर्मनगरी चित्रकूट पर अपने पांव जमा लिए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक भूमाफिया पितृपक्ष खत्म होने के इंतज़ार में तैयारी पूर्ण कर रहे थे जिसके पूरे होते ही अब भूमाफियाओं ने एक बार फिर ज़िला प्रशासन को अंधेरे में रखते हुए गोपनीय ढंग से प्लॉटिंग बनाकर तैयार कर ली है और सोमवार से अवैध रूप से ताबड़तोड़ प्लॉटिंग के धंधे को अंजाम दिया जाएगा। यूं तो जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के जनपद में आने के बाद से भूमाफिया अपने अवैध प्लॉटिंग के शोरूम में ताला मारकर बैठ गए थे लेकिन कुछेक बड़े सूरमा ज़मीदोज़ होकर भी अपने गोरखधंधे को अंदरूनी तौर पर अंजाम देकर मोटी रकम वसूम राजस्व को चूना लगा रहे थे जो अब एक बार फिर मैदान में ताल ठोक खारीदफ़रोख्त के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं। देवांगना एयरपोर्ट हनुमानधारा रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे, संत थॉमस स्कूल के इर्द गिर्द, तरौहा से लेकर कलेक्ट्रेट को जोड़ने वाला मार्ग, डिलौरा रोड, पुरातत्व के दायरे में आने वाले सिटी सीमेट्री पुरानी बाज़ार के आसपास सहित अन्य प्रमुख स्थलों के इर्दगिर्द प्लॉटिंग के काम को मूर्तरूप दिया जा चुका है और बाज़ार सज चुकी है जिसके सोमवार से ताबड़तोड़ बैनामे होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। देखना यह होगा कि कब ज़िला प्रशासन का पीला पंजा अपना आक्रामक रूप लेगा और अवैध प्लॉटिंग के धंधे को एक बार फिर ढेर करेगा।