*चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को कुल 33 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया*
चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्दशन में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को कुल 33 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
*(i) उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय थाना रैपुरा* मय हमराह मुख्य आरक्षी अशोक कुमार,आरक्षी बब्बू राजा व आरक्षी उत्तम द्वारा अभियुक्त रामदयाल पुत्र चुनकावन निवासी सिंहपुर थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब मस्तीहू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*(ii). उ0नि0 सुभाषचन्द्र उपाध्याय थाना मारकुण्डी* व उ0नि0 रामबाबू मय हमराह आरक्षी सूर्यकान्त यादव द्वारा अभियुक्त अनिल कोल पुत्र छोल्लन लाल निवासी खदरा सोसायटी अमचुर नेरूआ को 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब मस्तीहू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना मारकुण्डी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।





