चित्रकूट शिवरामपुर टी वी की एक्सपायरी दवा खाने से युवक की हालत हुई खराब
_एक बार फिर से शिवरामपुर अस्पताल की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। जहाँ इलाज कराने आये मरीज को दवा के नाम पर एक्सपायरी दवा थमा दी गयी।_ _जहा सरकार द्वारा निशुल्क दी जा रही है वही मरीज से 4000 ले लिए गये राजेश मिश्रा एक अस्पताल कर्मचारी एल,टी है जो गांव के एक टीबी की गंभीर समस्या से पीड़ित मरीज को इलाज के नाम पर शिवरामपुर अस्पताल में एक्सपायरी दवा दे दी गयी। जब दवा खाने के बाद मरीज को खून की उल्टी होने के साथ ही उसकी स्थिति गंभीर हो गयी तो उसने दवा खाना छोड़ दिया। क्या इसी तरह ऐसे लोग गरीबों को लुटते रहेंगे जहा सरकार ऐसी गम्भीर बिमारी के लिए सरकार काम कर रही है_