ब्यूरो चीफ कर्वी चित्रकूट
चित्रकूट। साहित्य और इतिहास के पन्नों में भगवान् श्री राम की जीवन गाथा ,श्री कामदगिरि पर्वत महापुराणों में वर्णित चित्रकूट में दीपावली पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही है। नगर पालिका द्वारा जगह – जगह अनेकों कार्य कराए जा रहे हैं । कामदगिरि मुख्य द्वार से शंख चौराहा, धनुष चौराहा, खोही तिराहा, रामघाट तिराहा, बेड़ी पुलिया तिराहा ,आदि जगहों पर जोरों पर तैयारी चल रही हैं । हर जगह सजावट और प्रकाश की उत्तम ब्यवस्था का विराट रुप दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष चित्रकूट में दीपावली का पर्व जोरों पर मनाया जाता है । यहां भारी संख्या में देश- विदेश से श्रद्धालु दीपदान और आरती करने आते हैं। इस वर्ष भी लगभग 20 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं के आने की खबर है । 28 तारीख से भारी वाहन को प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा और चित्रकूट में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। और सीमावर्ती क्षेत्रों से भी यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दीपदान करने आते हैं । मां मंदाकिनी में सुगम स्नान करने के बाद श्रद्धालु कामतानाथ भगवान पर 5 किलोमीटर पथ परिक्रमा लगाते हैं। सदियों से ऐसा मानना है जो भी भक्त सच्ची श्रध्दा और भाव की भावना लेकर चित्रकूट कामदगिरि नाथ की परिक्रमा करता है उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।