मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी पहुंच कर सुराग में ढूंढने जुटी।
ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट में शुक्रवार की शाम को 13 वर्षीय छात्रा की घर के अंदर चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। वारदात के समय छात्रा घर में अकेली थी। बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। घटना कर्वी कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर की है बनवारीपुर निवासी शिवनरेश अग्रहरि गल्ले के व्यापारी हैं।जो रोजाना की तरह आज भी अपने काम से बाहर गए हुए थे। परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर नहीं थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी बेटी मुस्कान (13) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
शाम को परिजन घर लौटे तो घर के अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए। मुस्कान को खून से लथपथ देख परिजन चीखने लगे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कर्वी कोतवाली प्रभारी उपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाया और जल्द से जल्द हत्यारों की पहचान कर पकड़ने का आश्वासन दिया। इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए इलाके में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजकमल और कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं। इससे लगता है कि बदमाश पहले से इलाके की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। परिजनों से पूछताछ जारी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। मासूम
मुस्कान की मौत से हर कोई सदमे में है। परिजनों ने पुलिस से
अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त सजा देने कीमांग की है। पिता शिवनरेश ने कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा कि किसने और क्यों मेरी बच्ची को इतनी बेरहमी से मारा।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया- नाबालिग लड़की की धारदार हथियार से हत्या की गई है। कुछ उनके घर में रखी आलमारी से नगद पैसे सहित जेवरात भी बदमाश चोरी कर ले गए हैं। शिव नरेश गल्ले का व्यापार करते थे। आवश्यकता पड़ने पर कुछ व्यापारियों के जेवर भी गिरवी रखकर उनको पैसे देते थे। पुलिस इस पूरे मामले का जल्द ही पर्दाफाश करेगी। पुलिस की टीमें जांच पर लग गई हैं।