उमरिया जिले के मानपुर जनपद अन्तर्गत ग्राम चिल्हारी निवासी राजा भैया मिश्रा के घर में ही बनी मंदिर में चोरो ने अंजाम दिया है मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात घर में ही बनी शिव मंदिर में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मंदिर में घुसकर लड्डू गोपाल सिंहासन, मुकुट चादी आभूषण, साउण्ड आदि सामग्री चोर चुरा ले गए मंगलवार की रात घर में सांस बहूं बच्चे मौजूद थे जब सुबह उठकर देखा तो मंदिर का सामग्री इतर बितर गेट खुला था मामले की जानकारी पुलिस को दी अमरपुर चौकी प्रभारी श्री सत्यदेव यादव एवं प्रधान आरक्षक गौरव तिवारी मौके से पहुंचकर घटनास्थल का जायजा करते हुए मौका पंचनामा बनाकर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश जारी कर दी है ।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
अज्ञात व्यक्ति घूमते फिरते दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें
अमरपुर चौकी प्रभारी श्री सत्यदेव यादव ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अज्ञात दिखे अथवा रात्रि में घूमते मिले ऐसे व्यक्ति की तत्काल पुलिस को जानकारी दें ऐसे लोगों से पूछताछ कर कार्यवाही की जाएगी।