मोहाली। पंजाब के 2012 स्कूलों में चौकीदार रखने का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा कार्यालय के महानिदेशक द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया। जारी पत्र के अनुसार सरकारी स्कूलों में चौकीदारों के प्रबंधन के लिए अनुदान जारी किया गया है। बता दें कि राज्य के 2012 स्कूलों में चौकीदार रखने की मांग काफी समय से की जा रही थी, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया था और यह अनुदान सीधे स्कूल प्रबंधन के खाते में पहुंचेगा।
शिक्षा अधिकारियों को जारी हुआ पत्र
शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र के अनुसार, सरकारी स्कूलों में चौकीदारों की कमी के कारण अक्सर कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड, टैबलेट, सीसीटीवी कैमरे, गैस सिलेंडर, कीमती फर्नीचर आदि कीमती सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आती हैं।
स्कूलों में चौकीदारों की व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश
स्कूल के लिए चौकीदारों का प्रबंधन स्कूल प्रबंधन समितियों की सहमति से किया जाएगा और विभाग द्वारा विद्यालय को 5000/- प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
जारी पत्र के अनुसार चौकीदार का चयन करते समय उस गांव/कस्बे/शहर के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
यदि विद्यालय प्रबंधन समितियों द्वारा निर्धारित शर्तों के आधार पर कोई योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है तो पास के गांव/कस्बे/शहर के उम्मीदवारों की नियुक्ति की जा सकती है।
वहीं इन चौकीदारों के कार्यों की समय-समय पर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा समीक्षा की जाएगी।
पत्र में यह भी कहा गया है कि एक चौकीदार को ईमानदार, अच्छे आचरण वाला और विनम्र होना चाहिए।
इस संबंध में गांव या शहर के किसी कुलीन सज्जन से अनुदान लेना चाहिए।
वहीं चौकीदार को पूरी तरह से पेशेवर होने के साथ-साथ पेशेवर दृष्टिकोण वाला भी होना चाहिए।
चौकीदार की आयु 32 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।