गंदगी को लेकर छोटाउदेपुर नगर निगम से नाराज नागरिक.
02 अक्टूबर यानी गांधी जयंती और गांधी जयंती यानी स्वच्छता दिवस। स्वच्छता यानी गांधीजी की संपूर्ण जीवन गाथा और गांधीजी यानी भारतवर्ष। हमारे भारत को अहिंसा के जरिए आजादी दिलाने में सबसे बड़ा योगदान मोहनदास करमचंद गांधी का है। लेकिन अहो भाग्य आज के सपने उनके जीवन की अलग- अलग तरह से व्याख्या की जा रही है, आज उनके नाम पर उछल ने वाले उनके जीवन की सच्चाई को ऐसा बना रहे हैं, और ऐसी जांखी आज वार्ड नंबर, 1 छोटा उदेपुर नगर मे देखनेको मिलरहिहै, दूसरे दिन स्वच्छता पखवाड़ा, गंदगी के ढेर के साथ हम आपके सामने ये हालात पेश करते हैं और इस त्योहार की धज्जियां उड़ाने वाला नगर निगम इसका जिम्मेदार है? क्या वे सचमुच गांधीजी की विचारधारा में विश्वास करते हैं या वे हम पर कोई अन्य विचारधारा थोपना चाहते हैं?
रिपोर्टर
साकिब चिंतामण।।।