*सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में लगातार चल रही नए सत्र की कक्षाएं*
• *रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उमड़ी भीड़, बच्चों के भविष्य को संवारने में जुटे शिक्षक*
ब्यूरो
संत कबीर नगर 16 अप्रैल 25। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में खलीलाबाद तहसील अंतर्गत जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में शुमार सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में 3 अप्रैल से नए सत्र की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। विद्यालय में दाखिले को लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी जा रही है। सूर्या एकेडमी के कुशल और अनुभवी शिक्षक नई ऊर्जा के साथ छात्रों को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने में पूरी तरह समर्पित हैं।
विद्यालय में प्लेवे से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जहां हर कक्षा में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी, सांस्कृतिक और नैतिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों के बाद रैंक हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। निशुल्क टैबलेट वितरण की परंपरा बरकरार
हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्यालय द्वारा कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे डिजिटल शिक्षा को और अधिक सशक्त किया जा सके।
विद्यार्थियों की सफलता बन रही प्रेरणा यहाँ से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके छात्र आज प्रदेश और देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों और सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे हैं, जो सूर्या स्कूल की गुणवत्ता का प्रमाण है। विद्यालय का उद्देश्य- संपूर्ण विकास
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यालय का प्रथम कर्तव्य विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा, उत्तम संस्कार और बहुआयामी विकास के लिए अवसर प्रदान करना है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि जो छात्र अभी तक प्रवेश से वंचित हैं, वे शीघ्र विद्यालय पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं और कक्षाओं में सम्मिलित होकर अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।





