ई ओ बबेरू को लगाई फटकार
ब्यूरो बांदा
बांदा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सलाहकार चित्रकूट से कामतनाथ दर्शन करने के बाद कार से लखनऊ जा रहे थे। वह बबेरू के मुख्य चौराहे से गुजरे तो उन्हें चोक नालियां और कचरे के ढेर नजर आए। उन्होंने अपनी कार को चौराहे पर किनारे रुकवा दिया। इसके बाद नगर पंचायत ईओ को मौके पर बुलवाया और खुद ही उन्हें गदंगी दिखाई। कहा कि स्वच्छता अभियान को इस तरह से पलीता लगाया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर उन्होंने कस्बे की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही नालियों की सफाई कराने की बात कही। चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी रविवार की दोपहर को चित्रकूट से वापस लखनऊ जा रहे थे। उनकी कार बबेरू चौराहे पर पहुंची तो उसके समीप ही चोक पड़ी नालियां और गंदगी के ढेर नजर आए। यह देखकर उन्होंने बबेरू मुख्य चौराहे पर गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद उन्होंने ईओ को बुलवाया। नगर पंचायत ईओ ब्रजकिशोर को खुद ले जाकर चोक पड़ी नालियां और गंदगी दिखाई। कहा कि स्वच्छता अभियान का पालन बबेरू नगर पंचायत नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जानी चाहिये। चेतावनी दी कि नालियों की सफाई और कस्बे की सफाई व्यवस्था दुरुस्त न हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस दौरान लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। सीएम के सलाहकार ने कहा कि एक सप्ताह में उन्हें सफाई व्यवस्था दुरुस्त करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करें।