चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट बैठक में आज 34 एजेंडे रखे गए हैं। आज सुबह भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिसे मिलकर कुल 40 फैसले बनते हैं। बैठक में सीएम द्वारा कहा गया कि कई ऐसे इलाके है जो रेजिडेंशियल हैं, लेकिन कमर्शियल इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है। ऐसे क्षेत्रो के लिए चार्ज तय किये गए हैं।
यही नहीं राज्य में पत्रकारों को जो पेंशन मिला करती थी उसे भी बढ़ा दिया गया है। सीएम मनोहर लाल ने एलान किया है कि पत्रकारों की पेंशन अब 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करने की भी मंजूरी दे दी है।