उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल शुरू करना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ऐतिहासिक कदम है। सीएम राइज स्कूल आधुनिक पद्धति से अध्ययन-अध्यापन और बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम सिद्ध होंगे। श्री कुशवाह ग्वालियर जिले के झण्डा का पुरा ग्राम में विकास यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर में कुलैथ ग्राम में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ होगा। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने ग्राम में नुक्कड़ नाटक देखा और 16 लाख 21 हजार रूपये लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति-पत्र भी प्रदान किये। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर जाकर उनसे संवाद किया। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान ओडपुरा ग्राम में 19 लाख 40 हजार रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।