महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे पार्टी के नेताओं के साथ अयोध्या पहुंचे. कारसेवक पुरम जाकर उन्होंने 11 करोड़ रुपये का चेक राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा. यह पैसा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है.
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि आज उनकी पीढ़ी के सामने राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी हमारे नेता हैं. हमारी पार्टी, महाराष्ट्र की जनता और राम भक्तों की ओर से एक छोटा सा योगदान (11 करोड़) है, जिसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय जी को सौंपा है.
पैसा बैंक में ट्रांसफर हो गया है- चंपत राय
इसको लेकर चंपत राय ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता, मंत्री और महाराष्ट्र के कल्याण क्षेत्र से दूसरी बार सांसद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए महाराष्ट्र की जनता की ओर से 11 करोड़ रुपये का चेक लाए हैं. पैसा बैंक में ट्रांसफर हो गया है.
22 जनवरी को होगी रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा
बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. ऐसे में केंद्र से लेकर राज्य सरकार के अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त हैं. अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से एक हफ्ते पहले धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे.
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मेहमानों को न्योते भेजे जा रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने बेहद सधे अंदाज में अतिथियों की लिस्ट तैयार की है. मेहमानों की सूची में करीब 150 समुदायों से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है. इन सभी के पास अब न्योते मिलने की पुष्टि होने लगी है.