इंदौर। नईदुनिया-नवदुनिया फोरम 3 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान यहां सामाजिक मुद्दों और प्रदेश के विकास पर चर्चा होगी, जिसका विषय है ‘नए पड़ाव पर मध्य प्रदेश’।




पांच सत्र में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दो केंद्रीय मंत्रियों और कई अन्य अतिथि शामिल होंगे। भोपाल में हो रहे इस अनूठे आयोजन में सिर्फ आमंत्रित अतिथि ही भाग ले सकेंगे।
भोपाल के होटल ताज लेक फ्रंट में होगा सम्मेलन
इस शिखर सम्मेलन का आयोजन भोपाल के होटल ताज लेक फ्रंट में मंगलवार सुबह (3 अक्टूबर) से किया जाएगा, जिसका उद्घाटन CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वहीं, इसका समापन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया जाएगा। ये सम्मेलन दिनभर चलेगा और इसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और फिल्म निर्माता व निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री भी शिरकत करेंगे।
मध्य प्रदेश राज्य का मूल मंत्र
मध्य प्रदेश राज्य जिसका मूल मंत्र यह है कि विकास की उड़ान खुले आसमान की तरह होती है। अगर संकल्प दृढ़ और इरादे बुलंद हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। प्रदेश इसी मूल मंत्र के सहारे आज ‘बीमारू’ राज्य के कलंक से मुक्ति पाकर विकसित राज्य बनता जा रहा है।
पांच सत्रों में ऐसा रहेगा कार्यक्रम, ये अतिथि होंगे शामिल
शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में सीएम शिवराज विकास के रोड मैप पर बात कर मध्य प्रदेश के भविष्य पर बात करेंगे। वहीं, इसके दूसरे सत्र में धर्म, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की ऊंची उड़ान और राष्ट्रीय नीतियों के परिप्रेक्ष्य में होने वाले काम पर चर्चा होगी। इसको लेकर खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल अपने विचार पेश करेंगे।
इसके बाद तीसरा सत्र होगा, जिसमें नारी सशक्तीकरण को लेकर भोपाल की महापौर मालती राय, वायु इंडिया की प्रबंध निदेशक प्रियंका मोक्षमार्ग, सेज समूह की कार्यकारी निदेशक शिवानी अग्रवाल, साहित्यकार व जीएसटी कमिश्नर रक्षा दुबे चर्चा करेंगी। आयोजन के चौथे सत्र में भविष्य के मध्य प्रदेश पर मंथन होगा।
आयोजन का समापन करेंगे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
भविष्य के मध्य प्रदेश को लेकर एमएसएमई और उद्योग कमिश्नर पी. नरहरि, सेज समूह के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक संजीव अग्रवाल, कबाड़ीवाला के सह संस्थापक अनुराग असाटी और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया चर्चा करेंगे। वहीं, आयोजन के पांचवें और आखिरी सत्र में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाएं विषय पर प्रकाश डालेंगे।
आयोजन के समापन के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश में कृषि को लेकर आने वाला भविष्य और नई तकनीक सहित अन्य विषयों पर सार्थक संवाद करेंगे।
