जौनपुर। किसी भी गरीब की बेटी अब बिन ब्याही नहीं रहेगी। उसका कन्यादान सरकार कराएगी। जब सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत हुई थी तब लोग हंसते थे। इसे गरीबों का अपमान बताया जा रहा था, लेकिन हमें गर्व है कि पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना के तहत चार लाख जोड़ों का विवाह अब तक हम लोग करा चुके हैं। योजना के पहले ही वर्ष हमने एक लाख विवाह कराए।




यह कहना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। वो बुधवार को शाही किले में आयोजित जौनपुर महोत्सव के अंतिम दिन 1001 जोड़ों के सामूहिक विवाह में नव-दंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। आगे उन्होंने कहा कि योजना के तहत मिलने वाली 35 हजार रुपये की राशि अब एक अप्रैल से एक लाख रुपये हो जाएगी। इसके अलावा मेधावी बेटियों को सरकार स्कूटी भी देगी।
उन्होंने कहा कि यह 1001 जोड़ों का सामूहिक कार्यक्रम प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ सबका विकास’ के भाव को एक नई ऊंचाई प्रदान करता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की यह सरकार बिना किसी भेदभाव से काम कर रही है। उन्होंने जौनपुर की इमरती को जीआइ टैग मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जहां भी जाएं, गिफ्ट में यहां की इमरती लेकर जाएं।
हर जिले में बनेगा एंप्लायमेंट जोन
सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार सृजन के लिए हर जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर सौ एकड़ में एंप्लायमेंट जोन बनेगा। इसमें स्किल डेवलपमेंट का कार्य होगा। कहा कि प्रातः कालीन सत्र में प्रदेश में 1.86 लाख उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारकों को सब्सिडी की 1,890 करोड़ की धनराशि दी गई।
हमारी सरकार ने एक करोड़ 56 लाख का बिजली बिल माफ किया है। बीते आठ वर्षों में छह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया। 56 लाख गरीबों का मकान बनवाने के साथ ही 15 करोड़ गरीबों तक खाद्यान्न पहुंचाया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र है। यहीं के जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य से धर्मावलंबियों का मार्गदर्शन हो रहा है। राजा यादवेंद्र दत्त दुबे, बलिदानी उमानाथ सिंह, डा. लालजी सिंह व कीर्ति सिंह ने भी जिले की ख्याति बढ़ाई है। मुख्यमंत्री ने जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का भी भरोसा दिलाया। यहां के विकास के लिए सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, जरूरत बजट का सदुपयोग करने की है।
जिसकी जैसी दृष्टि उसकी वैसी वृष्टि
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ पर तंज कसने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि गंदगी से घिरे रहने वाले लोगों से अच्छाई की उम्मीद नहीं की जा सकती। महाकुंभ में पूरे देश से 66 करोड़ 30 लाख सनातनियों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई, जो मानवता का सबसे बड़ा पर्व बन गया। बावजूद इसके कुछ लोग पहले दिन से ही नकारात्मकता फैला रहे थे। इसलिए मैंने पहले ही कहा था कि महाकुंभ को जिसने जिस नजर से देखा वह पाया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण तय अवधि में कराएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय काशी दौरे के पहले दिन गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। माडल देखने के बाद स्टेडियम के निर्माण के बारे में पूरी जानकारी ली। एजेंसी से जुड़े इंजीनियरों व अधिकारियों से कहा कि युद्धस्तर पर अभियान चलाकर स्टेडियम का तय समय सीमा में निर्माण पूर्ण कराएं।
अधिकारियों ने स्टेडियम के ड्रेनेज, सड़क कनेक्विटी आदि सिस्टम के बारे में बताया। इस दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि वर्ष 2026 के फरवरी माह में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लोकार्पण की तैयारी है।
