दंतेवाड़ा । आतंकवाद विरोधी दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुक्रवार को संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर में शपथ ली। कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस हर भारतवासी द्वारा अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्य को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता है। परन्तु शासकीय कार्यालयों में शनिवार एवं रविवार का अवकाश होने के चलते आज आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कन्नौज, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अरुण सोम, डिप्टी कलेक्टर आनंद नेताम, डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, डिप्टी कलेक्टर मुकेश गौड़ सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।