सीतापुर
आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ डा0 रोशन जैकब ने नैमिषारण्य के हेलीपोड पहुंचकर नैमिष धाम के पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए। धीमी प्रगति वाले कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशक्ति बढ़ाते हुये प्रगति में सुधार किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमानुसार प्रक्रिया करते समय से वांछित भूमि कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करायी जाये तथा मानकों के अनुसार मुआवजा भी वितरित किया जाये। सभी पक्षकारों के साथ समन्वय बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने तथा उन्हें योजनाओं के विषय में अवगत कराने ने निर्देश भी मंडलायुक्त ने दिए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समय से सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर ले।
मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि नैमिषारण्य क्षेत्र में सभी स्थानों पर होने वाले विकास कार्यों में एकरूपता रखी जाए। पौराणिक महत्व के स्थानों, मुख्य मार्गों एवं प्रमुख स्थलों को आकर्षक बनाते हुए उन पर प्रकाश एवं सजावटी लाइटों आदि का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बाउंड्रीवाल की रंगाई पुताई व पेंटिंग का कार्य आकर्षक व मनमोहक होना चाहिए, जिसमे नैमिषारण्य की महत्ता प्रदर्शित हो। नियमित अंतराल पर साइन बोर्ड एवं संकेतकों का प्रबंध में सुनिश्चित किया जाये।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कार्यदायी संस्थाएं एवं विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना व प्रपोजल को एक दूसरे से साझा करें, जिससे कार्य आकर्षक एवं एकरूपता में हो। कार्यदायी संस्थाओं के लेआउट व राजस्व नक्शे का आपस में मिलान कर सभी विसंगतियों को दूर करते हुए कॉरिडोर के निर्माण की कार्ययोजना व प्रस्ताव को अंतिम रूप दिए जाने के निर्देश दिये। कॉरिडोर में बैठने हेतु समुचित बेंच, डस्टबिन, टायलेट, पेयजल, साइन बोर्ड, प्रकाश आदि का प्रबंध किया जाये। उन्होंने पर्यटन विभाग से कराये जा रहे कार्यों के लेआउट का भी अवलोकन किया। मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं की समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली तथा उनका समुचित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। 84कोसीय परिक्रमा मार्ग से संबंधित कार्यों को भी समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार, उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना, उपनिदेशक पर्यटन कल्याण सिंह व विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।