विकास कार्यो में 50% कमीशन मांगने के ग्राम प्रधान ने सचिव पर लगाए आरोप, खुली पोल।
ब्यूरो चीफ महोबा।
महोबा l विकासखंड पनवाड़ी के ग्राम पंचायत दिदवारा के ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को सचिव के खिलाफ एक शिकायती पत्र सौपा है जिसमें गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है l
आपको बता दे की दिदवारा ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके ग्राम पंचायत मे शासन द्वारा विकास की योजनाओं में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा विकास कार्यों में पानी फेरने का काम किया गया है। तैनात ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम मे किए जा रहे विकास कार्यो मे 50 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है । नहीं देने पर कार्य को अधूरा छोड़ दिया जाता है। इसी कारण से गांव का विकास अधर में लटका हुआ है। ग्राम प्रधान रवि पटेल ने बताया कि उसके ग्राम पंचायत में गौशाला के निर्माण कार्य तथा नाला निर्माण कार्य एवं गांव मे हो रहे अन्य कार्यों मे 50,प्रतिशत कमीशन की मांग ग्राम पंचायत सचिव आलोक द्विवेदी द्वारा की जा रही है l कमींशन न देने पर काम के भुगतान न किए जाने की धमकी देते है, जिससे गांव मे होने वाले समस्त विकास कार्य बाधित है। ग्राम प्रधान ने खण्डविकास अधिकारी से मांग की है कि उनके गांव में तैनात पंचायत सचिव की जांच कराते हुए पदविहीन कराते हुए कड़ी कार्यवाही भी की जाये जिससे भ्रष्टाचार में संलिप्त जिम्मेदारों को सबक सिखाने की आवश्यकता है ताकि ग्राम पंचायतों का अच्छा विकास कार्य सम्भव हो सके।