स्थापना दिवस मनाये जाने के लिए होंगी प्रतियोगितायें
ललितपुर। 01 मार्च सन् 1974 में ललितपुर जनपद की स्थापना हुयी थी। जनपद के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्थापना दिवस मनाये जाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के समस्त विद्यालयों में 24 से 27 फरवरी 2025 तक न्याय पंचायत स्तर पर स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिताएं जिनमें निबन्ध, भाषण एवं चित्रकला आदि बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा। 28 फरवरी 2025 को विकास खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता में 03 छात्रों का चयन किया जायेगा। 28 फरवरी व 01 मार्च 2025 को जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड से खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विजेता, चयनित 03 छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया जाना है। उक्त के क्रम में जनपद में संचालित प्रा.वि., उ.प्रा. विद्यालयों का बीएसए द्वारा 28 फरवरी 2025 को प्रतियोगिताओं का आकस्मिक प्रा.वि. कछयाना दावनी विकासखण्ड जखौरा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत प्रीति श्रीवास्तव इं.प्र.अ., प्राथमिक विद्यालय कछयाना दावनी, विकास खण्ड जखौरा द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला, निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था। बच्चों द्वारा अनेक प्रकार की सुन्दर चित्रकला, निबन्ध एवं भाषण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।





