हैदरगढ़, बाराबंकी
फोटो कैप्शन




मामला हैदरगढ तहसील के सुबेहा थाना क्षेत्र के हरचंदपुर ग्राम पंचायत का है जहाँ शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी से जांच की मा़ंग की है। शिकायतकर्ता अनुराग मिश्रा पुत्र आशीष मिश्रा जो हरचंदपुर के ही निवासी हैं इन्होंने गांव के पूर्व कोटेदार सुरेंद्र मिश्रा को लेकर उक्त शिकायत की है! शिकायतकर्ता के मुताबिक गाटा संख्या 409 मे स्थित तालाबी जमीन जिसके स्वरूप को मिटाने का प्रयास किया गया और उस पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया गया।तालाब के आसपास के लोगों और मवेशियों के जल का स्त्रोत इसी तालाब के पानी से है। अब इसमें जहरीली गैस निकलने की संभावना भी जतायी जा रही है।
अनुराग मिश्रा ने लिखित शिकायत मे ये भी बताया कि पहले इस मामले मे तहसील स्तर पर शिकायत की गयी थी लेकिन हल्का लेखपाल, ग्राम प्रधान और तहसील दार के द्वारा दबाव बनाकर मामले को रफा दफा कर दिया गया था। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अवैध कब्जे की जांच कर उस पर बुलडोजर चलाया जाय और कठोर कार्यवाही की जाय।अवैध कब्जे को लेकर जब हल्का लेखपाल से बात करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।अब देखना है कि मामला जिलाधिकारी के संज्ञान मे आने के बाद इसकी जाँच कर कुछ ठोस कार्यवाही की जायेगी या फिर मामला ऐसे ही चलता रहेगा और प्रार्थी को दर दर शिकायत के लिये भटकना पड़ेगा।
