जालंधर। पंजाब कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम चुनाव के लिए टिकट के आवेदन की तारीख को फिलहाल आगे नहीं बढ़ाया है। 31 अक्टूबर तक आवेदन लिए गए हैं और अभी भी कई दावेदारों ने आवेदन करना है।




ऐसी उम्मीद थी कांग्रेस आवेदन की तारीख को एक हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा सकती है लेकिन फिलहाल ऐसे आदेश नहीं आए हैं। वहीं कई दावेदार नई तारीख का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपना आवेदन दे सकें। बुधवार को भी करीब 8 से 10 दावेदार कांग्रेस भवन में फॉर्म जमा करवाने पहुंचे। कांग्रेस भवन में इन लोगों ने अपने फार्म जमा करवा दिए हैं लेकिन अभी इन्हें होल्ड पर रखा गया है।
अब तक करीब 160 आवेदन आ चुके हैं
कांग्रेस के जिला प्रधान राजेंद्र बेरी ने कहा है कि इन सभी आवेदनों को फिलहाल उन्होंने अपने पास रख लिया है क्योंकि चुनाव में देरी है तो ऐसी उम्मीद है कि एक-दो दिनों में आवेदन लेने की तारीख आगे बढ़ जाएगी। कांग्रेस में अब तक करीब 160 आवेदन आ चुके हैं और अभी भी कई बार क्षेत्र से आवेदकों ने अपना फार्म जमा करवाना है।
कांग्रेस इस समय पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रही है और नगर निगम चुनाव को लेकर जालंधर के विधायकों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र बेरी की एक बैठक भी तय है। इसमें उन वार्ड क्षेत्र पर भी चर्चा की जाएगी जिस इलाके से कांग्रेस के निर्वतमान पार्षद और दावेदार दूसरे राजनीतिक दलों में शामिल हो गए हैं।
नगर निगम चुनाव दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में संभावित हैं और इसी शेड्यूल को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी कर रहे हैं। वोटर सूची बनाने का काम जारी है और स्टेट इलेक्शन कमीशन ने एक दिन पहले ही वोटर सूची फाइनल करने का समय बढ़ाया है। अब 21 नवंबर तक वोटर सूची की फाइनल पब्लिकेशन होगी।
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक इसी सप्ताह
भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी की कोर कमेटी की मीटिंग इसी सप्ताह संभव है। जोनल प्रभारी जगमोहन सिंह राजू इस मीटिंग में शामिल होंगे और नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। भाजपा ने भी पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने के दावेदारों से मंडल प्रधानों के जरिए टिकट के आवेदन के लिए कहा हुआ है।
भाजपा भी चुनावी मोड में आना शुरू हो गई है और जालंधर से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे हैं। टिकट के दावेदार भी अपने-अपने इलाकों में जनता से जुड़े मुद्दों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वोटर सूची में गड़बड़ियों को लेकर पार्टी ने मंगलवार को ही डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन दिया है।
भाजपा के कई निवर्तमान पार्षद भी दूसरे राजनीतिक दलों में शामिल हो गए हैं। इस वजह से पार्टी को कई इलाकों में नए सिरे से उम्मीदवारों की तलाश है। हालांकि संसदीय उपचुनाव में जालंधर सेंट्रल और जालंधर नॉर्थ में भाजपा को लीड मिली थी इसलिए पार्टी के नेताओं में निगम चुनाव को लेकर उत्साह बना हुआ है।
