हरदोई कांग्रेस ने प्रयागराज संगम में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में मारे गए एवं घायल हुए श्रद्धालुओं की सूची सार्वजनिक किए जाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओ ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष जमील अहमद ने कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम, प्रयागराज में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो और कई घायल हो गए। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अभी तक मृतकों एवं घायलों की सूची जारी नहीं कि गई जिससे इस घटना में मारे गए एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की वीवीआइपी कल्चर और इवेंट मैनेजमेंट की चाहत ने हजारों श्रद्धालुओं की जान ले ली। और अब भाजपा सरकार द्वारा मृतकों व घायलों के आंकड़ों को छुपाया जाना अमानवीय और असंवेदनशील है। मृतकों और घायलों के परिजन दर दर भटक रहे हैं
जमील अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार के वीवीआईपी कल्चर और इवेंट मैनेजमेंट से फैली अव्यवस्था की वजह से प्रयागराज संगम में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में मारे गए एवं घायल हुए श्रद्धालुओं की सूची भाजपा सरकार द्वारा सार्वजनिक की जाए ताकि मृतकों की सही जानकारी हो सके।




