*कांग्रेस ने की संविधान बचाओ गोष्ठी का किया आयोजन*
हमीरपुर ब्यूरो:-
कांग्रेस ने जय बापू जय संविधान के तहत एक सेमिनार आयोजित किया जिसपर भाजपा की मौजूदा सरकार की कथनी और करनी पर जमकर हमला किया।
कस्बे के मोहल्ला मंगीपुरवा में कांग्रेस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक चंद्र की अगुवाई में जय बापू जय संविधान के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बीजेपी की साजिश पर जमकर हमला बोला और बताया कि बाबा साहब और उनके संविधान की रक्षा का कर्तव्य हर नागरिक का है।इस दौरान गुलाम मुर्तजा,जीतू,अमन,रोहित, सीबू,रामजी, ओमप्रकाश, नीरज सहित लगभग दो दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे।





