रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गाली देने वाले लोगों को सद्बुद्धि देने के लिए गुरूवार को रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने राजीव गाँधी चौक (फायर ब्रिगेड चौक) स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को राजधानी के भगत सिंह चौक में विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल का एक प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें कर्नाटक कांग्रेस के घोषणा पत्र में पीएफआई की तर्ज पर बजरंग दल को बैन करने का ऐलान किया गया है।
इसे लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन करने पहुंचे थे। इसी बीच प्रदर्शनकारी लड़के ने सीएम बघेल के लिए अपशब्द कहे थे।
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कांग्रेस के सद्बुद्धि यज्ञ पर कहा कि जिस दल को बैन करने के बात कांग्रेसी कर रहे हैं, आज उन्हीं से प्रेरणा लेकर हवन यज्ञ कर रहे हैं यह अच्छी बात है।
साहू ने कहा कि जो सनातन धर्म की रक्षा की बात करते है ,गौ सेवा करते है,भगवा को सीने से लगाते है उन्हे बैन करने की नही उनसे लगातार प्रेरणा लेने की जरूरत है। आज के हवन यज्ञ का प्रसाद मुख्यमंत्री को भी जरूर भेजे ,सद्बुद्धि मिलेगी।