*स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस ने ग्रामीणों संग लगाई चौपाल*।
फतेहपुर आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके सामाजिक समरसता एवं ग्रामीण प्रेम को देखते हुए जनपद के कांग्रेसियों ने खागा तहसील के ग्राम पंचायत पउली में एकत्रित होकर ग्रामीणों के साथ एक महा चौपाल का आयोजन किया।महा चौपाल में जिले के नवनियुक्त कोऑर्डिनेटर एवं युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डे ने स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा देश को दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों को दिए गए अधिकार उनके विकास के लिए लागू की गई योजनाएं बहुत ही सफलतम सिद्ध हुईं जिनका आज भी कोई जवाब नहीं है। चौपाल की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि आज अगर स्वर्गीय राजीव गांधी होते तो अपना देश पूर्ण विकसित देश होता यह देश का दुर्भाग्य है कि हमने उन्हें बहुत जल्दी खो दिया परन्तु उनकी सोच और सपने आज भी कांग्रेस के हृदय में संरक्षित हैं एवं समय आते ही उन्हें पूर्ण एवं प्रभावी किया जाएगा ये कांग्रेस का वादा है। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि जिस तरह पूरी भाजपा अनर्गल प्रलाप करती है एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती है यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है सरकार सत्ता के मद में मदहोश है न उसे जनता से कोई लेना देना है और न ही उसे देश में मंडरा रहे संकट से कोई वास्ता है परंतु अब जनता उनकी सारी असलियत जान चुकी है जिसका भविष्य में करारा जवाब मिलने वाला है। चौपाल में शिरकत कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिदायत उल्ला सईद, शेख एजाज अहमद, राजेंद्र शुक्ला, कलीम उल्ला सिद्दीकी, देवी प्रकाश दुबे, ओम प्रकाश गिहार,अरविंद द्विवेदी,माधुरी रावत, राम नरेश महराज आदि वक्ताओं ने भी राजीव गांधी के कार्यकाल का वर्णन करते हुए उनके द्वारा देश के लिए किए गए बलिदान का जिक्र किया। चौपाल में मुख्य रूप से सुधीश पाण्डेय, सहाब अली, शकील अंसारी, शैलेन्द्र सिंह, गुफरान सिद्दीकी, मुमताज सिद्दीकी, कयूम इंजीनियर, इंदल सिंह, रजूल्ला प्रधान, गुलाम सिद्दीकी, फ़क्रददीन आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।





