ठेकेदार द्वारा खोदी गई सड़कों का नहीं कराया मरम्मत कार्य
गोहद। नगर में कंस्ट्रक्शन कंपनी ठेकेदार द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए जगह जगह खोदी गई सड़कों के मरम्मत कार्य में बरती जा रही लापरवाही एवं ठेकेदार के खिलाफ कारवाही किए जाने की मांग को लेकर जिला सचिव राजेंद्र सिंह परिहार ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुर्जर के नेतृत्व में बुधवार को गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के नाम थाना प्रभारी मनीष धाकड़ को ज्ञापन सौंपा।
जिला सचिव राजेंद्र सिंह परिहार कांग्रेस कमेटी भिंड ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि गोहद नगर में जलावर्धन योजना से घर-घर जल पहुंचाने के लिए शासन से श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी राजस्थान को ठेका मिला हुआ है उक्त ठेकेदार एवं उनके कर्मचारियों द्वारा पिछले एक साल से गोहद नगर में रोडों को खोदकर पाइप लाइन अंडरग्राउंड डाली जा रही है मगर ठेकेदार एवं कर्मचारियों द्वारा खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है लगातार ठेकेदार एवं उनके कर्मचारियों द्वारा लापरवाहीबरती जा रही है जिसके कारण नगर में लगातार सडक दुर्घटना हो रही है व जाम जैसी स्थिति आए दिन बनी हुई रहती है गोहद के आस-पास के गांव से हॉस्पीटल में इलाज हेतु आये लोग एवं 108 एम्बूलेंस से आने वालीं गर्भवती महिलाओं को कई घंटों तक जाम में
फंसे रहने से काफी परेशानी रहती है इस जनहित समस्या के संबंध में मेरे द्वारा दिनांक 11/11/2024 को गोहद एस डी एम को लिखत शिकायत की गई थी उसके बाद भी ठेकेदार एवं उसके कर्मचारियों के द्वारा खुदी पडी हुई रोडों की मरम्मत नहीं गई है इससे यह स्पष्ट होता है कि श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी राजस्थान के ठेकेदार एवं कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर
लापरवाही बरती जा रही हैइस लापरवाही से शहर में प्रतिदिन घंटो घंटो तक जाम लगा हुआ रहता है और शहर में आने वाले मरीजों को एवं आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में आवेदन के बाद नगर में खुदी पडी हुई सडकों के कारण दुर्घटना या जाम लगता है और ऐसी स्थिति में किसी मरीज के साथ घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेदार श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी राजस्थान के ठेकेदार एवं कर्मचारी द्वारा तथा इनके द्वारा मरम्मत कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर
श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी राजस्थान के ठेकेदार एवं कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एस डी ओ पी कार्यालय गोहद पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन कर आगामी प्रभारी मंत्री के आगमन पर उनका घेराव किया जावेगा। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप गुर्जर जितेंद्र सिंह गुर्जर जगदीश माहौर साबू खान महेश कौशल कैलाश माहौर पिंकी उचाडिया कैलाश पवैया सौरभ गुर्जर आदि मौजूद थे।