जननायक कर्पूरी ठाकुर को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी।
ललितपुर – कांग्रेस कमेटी ललितपुर के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें इस दौरान प्रदेश सचिव बलवंत सिंह राजपूत ने बताया की कर्पूरी ठाकुर जी गरीबों मजलूमों के लिए मसीहा थे वह एक ईमानदार और स्वच्छ छवि के राजनेता हुए हैं उनका जीवन भारत की राजनीति में सदैव अनुकरणीय रहेगा उनकी जो छवि देखने को मिली वह आज के अन्य राजनीतिग्यों को आईना दिखाने का काम भी सदैव करती रहेगी। जिलाध्यक्ष राकेश रजक ने कहा कि महान नेता कर्पूरी ठाकुर देश की राजनीति में एक मिसाल है जब वह बीमार स्थिति में थे तब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे विदेश में जाकर इलाज करने के लिए कहा तब उन्होंने सरकारी पैसे का उपयोग न करने का कहकर इलाज नहीं कराया ऐसे ईमानदार नेता थे उनका घर उनके जीवन पर्यंत एक कमरे का रहा उन्होंने किसी भी प्रकार की सुख सुविधा जनता के पैसे से अपने ऊपर खर्च नहीं की आज देश का माहौल कितना बदल गया है यह किसी से छुपा नहीं है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष रफीक अली महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा तिवारी, राजमती जैन,महासचिव पंकज पंडित महासचिव असलम खान, रामनरेश दुबे,उदयभान सिंह,दरोगा राजा, गजेंद्र सिंह परमार , जगभान सिंह बुंदेला,दरयाव सिंह बुंदेला, रीतेश जैन,महेंद्र अहिरवार पनारी, दीपक बौद्ध, रवि राजपूत, राहुल सैन राजपाल रजक, महेश रजक, आदि उपस्थित रहे





