मिर्जापुर 29 सितम्बर। मिर्जापुर के मझवां विधानसभा के होने वाले उपचुनाव की तैयारी के होने वाले कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित 30 सितम्बर को संविधान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम की व्यवस्था देखने श्री गांधी इन्टर कॉलेज कछवां में कांग्रेस के मिर्जापुर प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बृजेन्द्र मिश्र एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ शिव कुमार सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव इश्तियाक अंसारी
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश दूबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष गुलाब चंद पाण्डेय, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मनीष दूबे मझवा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुंज बिहारी उपाध्याय राजन, ने 30 सितंबर को कछवा नगर पंचायत में गांधी विद्यालय इण्टर कालेज परिसर में होने वाले कांग्रेस के संविधान सम्मान जनसभा की तैयारियो का स्थलीय निरीक्षण एवं ब्यवस्था का मिर्जापुर जिला प्रभारी श्री मिश्र द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया।
बताते चलें कि उक्त जनजागरण सभा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश पाण्डेय एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय सम्बोधित करेंगे।
उक्त जनजागरण सभा की तैयारी के बारे में हमारे ब्यूरो प्रमुख द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एवं मिर्जापुर जिला प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने जनजागरण सभा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कार्यक्रम में जिले के बारहों ब्लाक तीन नगर पालिका एवं एक नगर पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जागृत करते हुए उनको एक एक ब्लाक अध्यक्षों फ्रण्टल संगठनों के जिला अध्यक्षों उप चुनाव में कांग्रेस टिकट के दावेदारों से भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओर सभी को अपने अपने तरफ से गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर कार्यक्रम में शिरकत करने का दिशा निर्देश दिया गया है।
श्री मिश्र ने कहा मौसम की मार न हुई तो कछवा का यह कार्यक्रम शानदार सफलता पूर्वक सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में जिले के सभी कांग्रेस जनों ने ताकत झोंकी है।
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ शिव कुमार सिंह पटेल ने जिले के सभी ब्लाक अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को भीड़ के साथ आने की हिदायत दी गई है।
मझवा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने मझवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से समय से पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।