कोरोना काल में भू माफियाओं की रही चांदी, कुएं को ख़त्म कर कराया मकान निर्माण
चित्रकूट.ज़िला मुख्यालय के शहीद स्मारक (एल आई सी) के सामने कुएं को खत्म करके कराया गया मकान निर्माण l
सरकारी कुआं भी नही बच सका भू माफियाओं से l
दबंग व रसूखदार भू माफिया ने कुएं को ख़त्म कर कराया मकान निर्माण l
ज़िला प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारियों का इसी सड़क से है दिन रात आना जाना l
सड़क किनारे स्थित कुएं को ख़त्म करके बना मकान बटोर रहा सुर्खियां l
सूत्रों के अनुसार एक इण्टर कालेज के प्रबंधक द्वारा सरकारी निर्देशों को दर किनार कर कराया गया अवैध रूप से मकान निर्माण, ज़िम्मेदार अधिकारियों की भूमिका दिख रही संदिग्ध l
कोरोना काल में आम जनमानस अपना जीवन बचाने के लिए कर रहे थे संघर्ष, वहीं भू माफियाओं द्वारा सरकारी संपत्तियों पर अवैध रूप से किया जा रहा था कब्ज़ा l
कोविड के चलते ज़िम्मेदार अधिकारी भी नहीं दिए थे ध्यान, हो गया था मकान निर्माण l
मुख्यमंत्री योगी द्वारा सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने के लिए दिए हैं सख़्त निर्देश l
ज़िला प्रशासन उपरोक मामले को गंभीरता से लेकर कब करेगा जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही l
सदर तहसील कर्वी के शहीद स्मारक (एल आई सी) तिराहे के सामने का मामला l
सरकारी जमीनों कुओं, बाउली, तालाबों व ग्राम सभा की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों का परत दर परत खुलेगा काला चिट्ठा l