भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन पर सैनिकों के उत्साह वर्धन के लिए उपभोक्ता भंडार ने निकाली तिरंगा यात्रा
एटा। गुरुवार को एटा नगर स्थित एटा केन्द्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिए एटा के . कायर्यालय से भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन पर सैनिकों के उत्साह वर्धन हेतु केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार के सभी संचालकों के साथ सहकारिता परिवार के सदस्यों को लेकर बजरंग बली चौराहा सुभाष मूर्ति हाथी गेट आदि नगर के क्षेत्र में तिरंगा यात्रा को निकाला गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा सदीप जैन, संयोजक. केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार के चेयर मैन सचिन उपाध्याय, डायरेक्टर दिलीप पचौरी बिटटू, राहुल भारद्वाज, कुं० अल्का राजपूत, नवरतन राजपूत, अनुराग उपाध्याय, शीलेन्द्र सविता, ममता शर्मा, रामनिवास दिवाकर, प्रशान्त जैन, विजय गौतम, मीना शुक्ला एव उपभोक्ता भण्डार के कर्मचारी विक्रेता रमेश यादव, संतोष कुमार, अश्वनी कुमार, शेर सिंह एव तहसील सदर के समस्त सचिव नीरज कुमार, राजेन्द्र सिंह,महेश सिंह,अजंट सिंह, ब्रह्म प्रकाश, नीटू कपरैटा, सुदेश, रामनाथ, दिलीप, राजेश,सतेंद्र आदि उपस्थित रहे।





