रामकथा को लेकर विवाद दलित परिवार के आयोजन पर धमकी भरी मांग-बुद्धकथा कराओ, महिलाओं से बोले फिल्मी गानों पर डांस करो




सीतापुर में थाना महोली क्षेत्र में एक दलित परिवार द्वारा आयोजित रामकथा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कंचनपुर गांव में एक दलित परिवार ने अपने पोते के मुंडन संस्कार पर रामकथा का आयोजन किया था। इस दौरान कुछ कथित बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर विरोध किया और रामकथा बंद करने की मांग की।
शांती गौतम ने बताया कि उनके पोते आनंद का मुंडन था, जिस पर उन्होंने रामकोट के इंद्रजीत शास्त्री की रामकथा का आयोजन कराया। कार्यक्रम में तीन महिला कथावाचक उर्मिला, मालती और दिव्यांशी भजन-कीर्तन कर रही थीं। इसी दौरान ज्ञानेंद्र, छोटकन और राम सागर ने कार्यक्रम में घुसकर रामकथा बंद करने की धमकी दी।
आरोपियों ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि महिला कथावाचकों को साड़ी पहनकर भोजपुरी गानों पर नृत्य करने के लिए भी कहा। इस घटना से डरकर महिला कथावाचक अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित होकर छिप गईं
पीड़ित परिवार ने जब थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं, थाने जाने की सूचना मिलने पर आरोपियों ने प्रताप और उनके पिता के साथ मारपीट भी की।
