सीतापुर में होली में उपले डालने का विवाद बना खूनी संघर्षः सीतापुर में दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला, दो महिलाओं समेत 3 घायल
चर्चा आज की
सीतापुर के तालगांव में होली के दौरान हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। ग्राम कला बहादुरपुर में होली की आग में उपले न डालने को लेकर शुरू हुआ विवाद शनिवार को हिंसक रूप ले लिया। गांव के कुछ दबंग लोगों ने रात के समय पीड़ित परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया।इस हमले में फूलमती और किरन नाम की दो महिलाएं तथा गौतम नामक एक व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।




