संयोजक ने विभिन्न मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन




सीतापुर में किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कई बार जिलाधिकारी कार्यालय पर संगठन द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है ,लेकिन आम जनमानस के ज्वलित समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया, आपको बता दें खैराबाद ब्लॉक के अंतर्गत आ रहे गांव खपुरा में पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर एसडीएम सदर को सभी मांगों से अवगत करा कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा पिछले 1 वर्ष से लगभग 15 ज्ञापन दिए जा चुके हैं ,जिनमें साफ-साफ लिखा है पूरा गांव के सभी रास्तों में पानी भरा हुआ है आधे गांव में टंकी का पानी नहीं जा रहा है रास्ते सब टूटे पड़े हैं ,सभी सड़कों में गड्ढे हैं पात्रों का सर्वे होने के बाद भी ना तो उनको सरकारी आवास शौचालय नहीं मिला जिले में जहां-जहां पर पानी की टंकी का कार्य पूर्ण हो गया है वहां पर सही ढंग से काम न होने के कारण रास्तों में पानी भर रहा है ,जिसका कोई इंतजाम जल विभाग द्वारा नहीं किया गया, ब्लॉक मोहाली एलिया मिश्रिख खैराबाद पिसावा सभी जगह यही हाल है जल्द ही यदि ज्ञापन में दिए हुए मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन द्वारा ठोस निर्णय लिया जाएगा ,जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ,बैठक में मुख्य रूप से मौजूद महिला जिला अध्यक्ष सोने श्री, महेश सुरेश राम भरोसे गुड्डू यादव अकरम भोला तिवारी,माहेश्वरी रागनी रामकली सुजाता कौशल्या गोल्डी शुक्ला आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे,
