राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से सिकल सेल ट्रस्ट जमैका के डॉ. ग्राहम सार्जेंट ने आज राजभवन में सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री पटेल ने प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया रोग के उपचार एवं प्रबंधन प्रयासों पर उनसे चर्चा की। उन्होंने डॉ. सार्जेंट का शाल और पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया।
डॉ. ग्राहम सार्जेंट ब्रिटिश नागरिक है और सिकल सेल रोग पर काम करने वाले विश्व प्रसिद्ध चिकित्सा वैज्ञानिक हैं। डॉ. सार्जेंट ने अपना लगभग सारा कामकाजी जीवन जमैका में सिकल सेल रोग के क्षेत्र में नैदानिक अनुसंधान करते हुए बिताया है। अपने शोध से डॉ. सार्जेंट ने सिकल सेल एनीमिया पीड़ित रोगियों का बचपन से वयस्क होने तक अनुसरण करके महत्वपूर्ण वैज्ञानिक डेटा तैयार किया है। दुनिया भर में सिकल सेल रोग के हजारों रोगियों की जान बचाई है।