लहार में गो दुर्दशा की हुई हद पार,गाय को बचाने गौरक्षकों को एकजुट होकर जिम्मेदारों पर वनाना पड रहा दवाव
लहार नगर में गौ माता के दुर्दशा के हालात दिन वा दिन वदतर होते जा रहे हैं अब तो गौमाता की अंनदेखी करने वाले प्रशासन के जिम्मेदार खुलेआम अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं नगर में घायल बिमार गौवंशो के रखरखाव के प्रशासनिक स्तर पर ठीक इंतजाम न होने के चलते घायव गौवंश,रोड पर डले,डले ही तडप,तडप कर मर जाते हैं कभी तो जिन्दा हालत में ही शिकारी कुत्ते शिकार वना लेते हैं ऐसा ही एक मामला लहार नगर के वार्ड नं 14 में स्थित डेनिडा के पास डले गौवंश को शिकारी कुत्तों द्वारा नोचे जाने का सामने आया,जानकारी लगने पर गौरक्षक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उक्त गौवंश को कांजी हाउस में रखवाने के लिए नगरपालिका में सुचना दी लेकिन जिम्मेदारों द्वारा आनाकानी की गई तो दर्जनों की संख्या में एकजुट हुए गौरक्षकों ने नगरपालिका कार्यालय पर पहुंच कर सी,ओ,मो रमाशंकर शर्मा से चर्चा की कफी प्रयास करने के वाद घायल गौवंश को नगरपालिका कांजी हाउस में आश्रय मिला अब सवाल उठता है की क्या आये दिन नगर में घायल और विमार होने वाले गौवंशो को काजी हाउस में रखवाने के लिए इसी तरह गौरक्षकों को एकजुट होकर नगरपालिका कांजी हाउस जाना पड़ेगा आखिर प्रशासन गौमाता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन क्यों नहीं कर रहा क्यों गौसेवकों की सुचना पर प्रशासन के जिम्मेदार ध्यान नहीं देते गौ हितेषी भाजपा सरकार में गौमाता की ह्रदय विदारक दुर्दशा क्यों हो रही है




