रविन्द्र पाठक पूर्व डीजीपी मध्यप्रदेश के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घघाटन।
ब्यूरो चीफ महोबा।
चरखारी महोबा। दिनांक-06-10-2024 को तहसील चरखारी पचराहा चौराहा, तहसील रोड चरखारी में (अपराध- विशेषज्ञ अनुसंधान शाखा) कोटा राजस्थान Cia कार्यालय का उद्घघाटन रविन्द्र पाठक पूर्व डीजीपी मध्यप्रदेश के कर कमलों द्वारा फीता काट धूमधाम से किया गया। आपको बता दे –
क्रिमिनोलॉजिस्ट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का हेड क्वार्टर राजस्थान के कोटा शहर में है और इस ᴄɪᴀ संस्था के संस्थापक फाउंडर डायरेक्टर भूपेंद्र वर्मा साहब है और MR. लक्ष्मी नारायण गुप्ता साहब सेक्रेट्री (पब्लिक रिलेशन सेल इंडिया) है
दोस्तों डायरेक्टर भूपेंद्र वर्मा पेशे से वकील हैं वर्तमान समय में भले ही हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर हो लेकिन विकास की सीढ़ियां चढ़ने के साथ-साथ देश में क्राइम भी बढ़ता जा रहा है Cia डायरेक्टर भूपेंद्र वर्मा साहब ने बढ़ते क्राइम के हालात को देखकर क्रिमिनोलॉजिस्ट यानी अपराध शास्त्र का अध्ययन किया जिसमें अपराध और उससे बचाव के तौर तरीके के बारे में विस्तार से बताया जाता है।
इस संस्था के साथ क्यों जुड़ना चाहिए ?
क्रिमिनोलॉजिस्ट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के विषय पर क्यों न एक वीडियो बनाकर भारत देश की जनता को इस बात का एहसास दिलाऊ की हर भारतीय को ऐसी कानून प्रणाली संस्था से जरूर जुड़ना चाहिए ताकि आप वर्तमान परिस्थिति में कानून की लूटमार से बच सके और बिना घूस दिए आप किसी भी डिपार्टमेंट का सहारा पाने में सक्षम हो सके । क्रिमिनोलॉजिस्ट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी संस्था यह राजस्थान के कोटा शहर में है
दोस्तों आपको इस बात की जानकारी देना चाहूंगा कि समाज में हो रही और असामाजिकता को देखते हुए CIA संस्था ने देशवासियों को मेंबरशिप देने की पहल 2019 से ही जारी की है
दोस्तों यह संस्था 2019 से भारत सरकार और कानून पीड़ितो को अपने हेल्पलाइन नंबर- 9461926001 द्वारा भारत के कई राज्यों में नए-नए मेंबर (सदस्य)बनाकर यह संस्था पूर्ण रूप से निस्वार्थ भाव से सेवाए दे रही है आप इस संस्था में निस्वार्थ भाव से अपने परिवार की सुरक्षा और हिफाजत कर सकेंगे CIA संस्था के कार्यों की एक छोटी सी झलक CIA संस्था क्राइम से जुड़ी जटिल गुत्थियों को सुलझाकर क्रिमिनल को कानून के कठघरे तक पहुंचाते हैं आमतौर पर कोई भी अपराधी क्राइम को अंजाम देने के क्रम में जाने अनजाने कोई ना कोई सुराग जरूर छोड़ता है इसमें फिंगरप्रिंट से लेकर अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार या अन्य सामान हो सकते हैं इन्हीं साक्ष के आधार पर योग्य प्रोफेशनल्स क्राइम के तरीके उसकी प्रकृति और मकसद आदि की गहन जांच पड़ताल करते हैं और उस अपराधी तक पहुंच पाते हैं अगर आप भी इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आप CIA से निस्वार्थ भाव से सेवा ले सकते हैं एवं निस्वार्थ भाव से सेवा दे सकते हैं।आज के समारोह में हरिओम सोनी, पब्लिक रिलेशन आफीसर, सुरेश विश्वकर्मा Cia सदस्य, अरविन्द सिंह यादव Cia सदस्य, डॉ जीतेन्द्र राजपूत,आयुर्वेद शोध संस्थान चरखारी, राजाभइया यादव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू संघ महोबा,बालमुकुंद एडवोकेट चरखारी, राजेन्द्र मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, रविन्द्र कुमार बंसल, वीर प्रताप सिंह बुन्देला, राजकुमार सोनी वरिष्ठ अधिवक्ता, बृजेन्द्र भारद्वाज Cia समेत सामाजिक लोगों ने सहयोग प्रदान किया।