साहिबगंज। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर बाजार पूरी तरह तैयार हो चुका है। व्यापारी सूप, डलिया, नारियल सहित अन्य सामान ऑर्डर देकर मंगा रहे है ताकि छठ व्रतियों को परेशानी ना हो और सस्ते दाम पर सामान मिल जाए।
पिछले साल की तुलना में इस बार दाम में कोई अंतर नहीं पड़ा है। इस बार सूप 40, 50, 60 रुपये पीस और बड़ा डलिया 150 और मंझला डलिया 120 रुपये तक बिक रहे हैं। वहीं, नारियल 70 से 100 रुपये जोड़ा बिक रहे हैं। मिट्टी का चूल्हा 50 से 100 रुपये बिक रहे हैं।
पिछले साल के मुकाबले दाम सामान
इस साल सामानों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुआ है, लेकिन जिला में उद्योग धंधा बंद होने की वजह से बहुत लोग व्रत नहीं भी कर सकते हैं। गरीब के लिए यह पर्व करना मुश्किल भरा होगा। एलसी रोड स्थित सूप डलिया का स्टाकर के यहां लोग खरीदारी में जुटे है।
यहां लोग कम कीमत पर सामान खरीद रहे हैं। यहां से बिहार और बंगाल तक सूप डलिया ले जाने वाले व्यापारियों की भीड़ भी उमड़ी हुई है। हालांकि स्टाकर के अनुसार स्टाक इतना है कि लोगो को सस्ते दाम के साथ घूमने नहीं दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने क्या कहा
उद्योग-धंधा बंद होने की वजह से इस बार पूजा करने में परेशानी हो रही है। हम लोगों की दुकान पर असर पड़ा है। पूजा करने तक पांच हजार से कम खर्च नहीं है। पांच सूप और एक डलिया को लेकर 500 रुपये चुकाए हैं और अभी कुछ सामान खरीदना बाकी है।- उपेन्द्र ठाकुर, पुरानी साहिबगंज
छठ पूजा आस्था का पर्व है। इस पर्व में साफ-सफाई व स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। यही एक पर्व है, जो अमीर-गरीब सभी पैदल गंगा घाट तक जाते हैं। यही पर्व है, जिसकी पूजा सादगी से किया जाता है। सभी के मन में नारियों के प्रति आदर का भाव होता है। इस पर्व में थोड़ा भी गलती करने पर प्रकृति अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। 20 साल से लगातार जारी है। छठ मैया की कृपा से घर के सभी लोग खुशहाल है। चार सूप और दो डाला खरीदा है। आगे भी सामान लेने बाकी है।- लालजी चौधरी, गोपालपुल दियारा
हटिया में कुछ व्यापारी अधिक दाम पर सामान बेच रहे हैं। मेरे यहां सूप और डलिया का स्टॉक है। किसी भी व्रतियों को लौटने नहीं दिया जाएगा। हमारे यहां 80 से 120 रुपये जोड़ा सूप और 120 से 150 रुपये तक डलिया बिक रहा है। मेरे यहां से व्यापारी पटना, दानापुर, मुगेंर, भागलुर, बंगाल सहित स्थानीय व्यापारी खरीदकर ले जा रहे है। प्राथमिकता यही है जिलावासियों को कमी होने नहीं दी जाएगी।- हाजी अख्तर अली, स्टॉकर, एलसी रोड