आगरा। भाई दूज पर बहने भाइयों को टीका करती हैं। ऐसे में जिनके भाई जेल में बंद हैं, उन बहनों को भाई से मिलने जेल जाना होता है। इस तरह के माहौल को देखकर हर एक आँखें नम हो जाती हैं। भाई दूज पर केंद्रीय कारागार और जिला कारागार के बाहर सुबह से बहनों की भीड़ उमड़ी। जेल में बंद भाइयों का टीका करने आईं बहनों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। जेल में अंदर जाने में एक से डेढ़ घंटे लग रहे थे। गहन तलाशी के बाद बहनों को प्रवेश दिया गया। रविवार को भाई दूज के मौके पर बहाने अपने कैदी भाइयों से मिलने के लिए केंद्रीय कारागार और जिला कारागार के बाहर सुबह से जुटना शुरू हो गई थी।
केंद्रीय कारागार और जिला कारागार के बाहर सैकड़ो की संख्या में बहने पहुंची थीं। वहीं भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से बहनों को कारागार के बाहर ही रोक लिया गया था। पुलिस द्वारा तलाशी लेने के बाद ही उन्हें कारागार में प्रवेश दिया गया। भाई को देखकर बहन गदगद होती नजर आई तो कई बहनें भावुक दिखीं। वहीं बहनों ने अपने भाइयों से सही दिशा में चलने को कहा। और उनकी लम्बी आयु की ईश्वर से कामना की। बहनों को परेशान होता देख जेल में बंद भाई भी भावुक हो गए