बगहा। धनतेरस शुक्रवार व दीपावली रविवार को है। इसके पहले लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार में उमड़ पड़े हैं। शहर के बाजार और यहां संचालित प्रतिष्ठानों पर भीड़ है।
एक अनुमान के मुताबिक सामान्य दिनों की तुलना में इस समय करीब 40 से 50 प्रतिशत अधिक ग्राहकी दुकानों पर है। मेवा,मिष्ठान से लेकर बड़े उत्पादों की खरीदी जोरों पर है।
त्योहार को देख जहां एक ओर लोग नये लुक के कपड़े खरीदने में रेडीमेड दुकानों में देखे जा रहे हैं । धनतेरस के लिए ज्वेलरी दुकान व मिठाई दुकान की ओर भी जा रहे हैं।
महिला व युवाओं की पसंद के कपड़े भी दुकानदार मंगाएं हैं। दिल्ली, सूरत, पटना सहित अन्य शहरों से ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए कपड़े दुकान में बिक्री को ले रखे हुए हैं। इन पर्व को लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ज्वेलरी, मिठाई, रेडीमेड कपड़े के दुकान पर ग्राहकों की भीड़ है।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम जहां लोगों को लुभा रहे हैं तो वही लोग भी पूजन को धन की देवी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी खरीदने में जुटे हैं । विभिन्न सामग्री के खरीद में लोग छूट का भी आनंद लेने में पीछे नहीं है।
पर्व को देखते हुए जरूरत के सामग्री से संबंधित दुकानें सज गई है । या यह कहा जा सकता है कि रौनक के बीच बाजार सज गए हैं । दुकानदार अपनी दुकान को लेकर उत्साहित हैं ।
शुद्ध घी से निर्मित मिठाइयों से प्रगाढ़ होंगे आपसी संबंध
पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल है। त्योहार में पूजन कार्य से लेकर एक दूसरे को खिलाने व उपहार स्वरूप भेंट देने के लिए मिठाई दुकानदार भी पीछे नहीं है। आपसी प्रेम को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से भी लोग एक दूसरे को गिफ्ट करते हैं।
ऐसे में शुद्ध घी से स्वयं के स्तर पर निर्मित मिठाइयों की मांग है। इस साल कई ग्राहकों से दुकानदार आर्डर लिए हैं, जिसके आधार पर मिठाई तैयार की जा रही है।
बगहा के मिठाई दुकानदार मुन्ना कुमार का कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल मिठाइयों की बिक्री में 15 प्रतिशत तक की इजाफा होने की उम्मीद है। नारियल खोआ युक्त बर्फी का क्रेेज बढ़ा है।
हरिनगर के मिठाई दुकानदार भूपेंद्र जायसवाल बताते हैं कि काजू बर्फी,रसकदम, परवल मिठाई, घेवर, गोंद लड्डू आदि की मांग पहले के अपेक्षा ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि रामनगर के कुछ ग्राहकों की मांग पर खास मिठाइयों में घी से निर्मित घेवर, पैरिस पीस, काजू पिस्ता रोल बनाया जा रहा है। पिछले वर्ष जो मिठाई की खपत हुई है उससे अधिक होने की उम्मीद है। इस बार लगभग 16 से 20 क्विंटल मिठाई बिकने की संभावना है। मिठाई के मूल्य में इस वर्ष में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
चांदी व लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की बढ़ी मांग
हिंदू धर्म में एक के बाद एक पर्व का आगमन है। इसमें पूजन से लेकर खाने खिलाने तक का रिवाज है। इस कड़ी में धन की देवी की भी पूजा की जाती है। इसमें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी भी खूब होती है।
बर्तन व स्वर्ण दुकानदारों ने तैयारी कर ली है। सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल है। पिछले वर्ष के धनतेरस में चांदी के सिक्कों की अच्छी बिक्री हुई थी। लिहाजा दुकानदार पूर्व से तैयारी में हैं।
चांदी की मूर्ति 500 से लेकर पांच हजार तक
सर्राफा व्यवसायी संजीत सोनी व राकेश सोनी ने बताया कि चांदी की मूर्ति 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक, चांदी का नोट 400 रुपये से लेकर 700 रुपये तक जबकि चांदी का सिक्का 800 से 1020 रुपये तक के बाजार में उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि त्योहार पर अन्य गिफ्ट पैक भी हैं पर ज्यादातर ग्राहक चांदी निर्मित ही आभूषण लेना पसंद करते हैं। दुकानदार अमित सोनी, रंजीत कुमार, राजेश्वर सोनी आदि ने बताया कि इस साल के पर्व पर भी सोने व चांदी की कीमतों में उछाल ही रहेगा।
दुकानदारों की मानें तो लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी चांदी निर्मित आ गई है, उसका मार्केटिंग जबरदस्त बढ़ने की संभावना है।
जींस टाॅप, कुर्ती का बढ़ा क्रेज
रेडीमेड दुकानदार से लेकर साड़ी कपड़े के दुकान में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। दीपावली, छठ के मद्देनजर रेडीमेड में जींस टाॅप, कुर्ती पैंट का डिमांड अधिक है।
रेडीमेड व्यवसायी मनोज गुप्ता ने बताया कि युवा ग्राहक व महिलाओं के पसंद को ध्यान में रखते हुए ब्रांडेड कपड़ों का कलेक्शन रखा गया है। उन्होंने बताया कि गाउन, नायरा, कापटाप आदि कपड़े विभिन्न रेंज में बाजार में उपलब्ध हैं।