नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में आज यानी रविवार को गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले कुछ वक्त में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल कीमतों (Crude Oil Price) में लगातार तेजी देखी जा रही थी। वहीं आज यानी 8 जनवरी 2023 को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है। इस दौरान ब्रेंट क्रूड ऑयल ऑयल की बात करें तो इसके भाव में गिरावट दर्ज की गई और यह 78.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) की बात करें तो यह 73.77 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ है। ओपेक देशों की तरफ से किए निर्णय का असर यह हुआ कि रेकॉर्ड लेवल तक गिरने वाला क्रूड बढ़कर एक समय 100 डॉलर के करीब पहुंच गया था। हालांकि घरेलू बाजार में पिछले छह महीने से पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-Diesel Price) एक ही स्तर पर बना हुआ है। आज यानी रविवार को भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में की बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने 8 जनवरी 2023 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 230वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम
आज रविवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।