![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa01071531127528349041558-1024x768.jpg)
खनन नीति की धज्जियां उड़ा रहे क्रेशर संचालक
प्रयागराज जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत परवेजाबाद में इन दिनों जहां लोग अवैध ब्लास्टिंग से परेशान है वहीं क्रशर प्लांट चलाने वाले क्रशर मलिक भी अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे है। ज्ञात हो कि क्षेत्र के परवेजाबाद कुछ खनन पट्टे स्वीकृत हुए है। जिस पर खनन का कार्य भी हो रहा है। जबकि सूत्रों की माने तो अवैध रूप से संचालित क्रेशर प्लांट रात के अंधेरे में पोकलैंड और डंफर की सहायता से रात भर प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध खनन करते है। जिससे समतल जमीन पर अब जगह जगह गड्ढे दिखाई देने लगे है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन्हें कानून का कोई डर नहीं है जिससे इनके हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। नाम ना छापने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि परवेजाबाद क्रशर संचालक द्वारा जब से पोकलैंड लिया गया है। तब से उनके द्वारा क्षेत्र में उत्पात मचा हुआ है। जहां मन करता है वही ब्लास्टिंग करके खुदाई शुरू कर दिया जाता है। जबकि उनकी यहां पर कोई जमीन भी नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि इतने व्यापक पैमाने पर खनन नीति को दरकिनार करते हुए हो रहे अवैध खनन पर आखिर किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर क्यों नहीं पड़ी खनन पर पारदर्शिता की बात करने वाले प्रशासन की परवेजाबाद में नजर क्यों नहीं पड़ रही है। खैर मामला चाहे जो भी हो लेकिन ऐसे क्रशर प्लांट के नाम पर कही भी ब्लास्टिंग और खुदाई कर देना राजस्व के हानि के साथ साथ शासन और प्रसासन की अवैध खनन की नीति और उनकी मंशा पर कई सवाल भी खड़े करते है।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)