हथगाम थाने के संझिया गांव का मामला…..!
हथगाम थाने की बड़ी संझिया गांव में रोते – बिलखते दिवंगत किसान रामबरन के स्वजन…..!
चर्चा आज की फतेहपुर हथगाव ब्लाक
फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के बड़ी संझिया गांव में मंगलवार रात गेंहू के खेत में पानी लगाने नलकूप गए 50 वर्षीय किसान की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। सुबह खेतों की ओर गए स्वजन ने खून से सना दिवंगत का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
गांव के रहने वाले रामबरन यादव अविवाहित थे। देर शाम खाना खाने के बाद वह गेंहू के खेत पर पानी लगाने की बात कहकर घर से निकल गए। सुबह खेतों की ओर गए लोगों ने नलकूप की कोठरी के आसपास खून पड़ा देखा तो स्तब्ध रह गए। कुछ ही दूरी पर किसान का रक्तरंजित शव भी पड़ा था। हमलावरों ने धारदार हथियार से किसान के चेहरे, गर्दन और सीने पर जोरदार प्रहार कर हत्या की है। दिवंगत किसान के स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज ने घटना की जांच करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। फारेंसिक टीम और सीओ भी मौके पर पहुंच रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के प्रत्येक पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। दिवंगत के स्वजन ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।





