राष्ट्रपति भवन में सीएससी केंद्र का शुभारंभ
राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में शक्ति हाट का शुभारंभ किया है। इस हॉट में सीएससी केंद्र स्थापित किया गया है, यह सीएससी केंद्र राष्ट्रपति भवन में रहने वाले सभी कर्मचारियों को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। केंद्र के माध्यम से नागरिकों को सस्ती कीमत पर और आसान तरीके से सार्वजनिक, निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। जिन प्रमुख सेवाओं का संचालन किया जाएगा, उनमें शामिल हैं-आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आयुष्मान भारत, डिजी पे, बैंकिंग।
इस अवसर पर सीएससी एसपीवी के एमडी एवं सीईओ संजय राकेश ने राष्ट्रपति को फूलों का गुलदस्ता और शाल भेंट की । सीएससी टीम ने राष्ट्रपति के समक्ष डिजीपे सेवा का डेमो प्रदर्शन किया उन्होंने सीएससी की सेवाओं की प्रशंसा की कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे।इस की जानकारी बदायूं जिला प्रबंधक सी एस.सी सुशील कुमार द्वारा दी गयी।