*सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम हूए आयोजित*
*राज्य मंत्री मनोहर लाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया*
चित्रकूट। प्रभारी मंत्री, जनपद चित्रकूट / राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, विभाग उ०प्र०, मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर,भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य, अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/ बांदा पंकज अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, जिला महामंत्री अवनीश अवस्थी, जिला महामंत्री आलोक पांडे की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट के पावन भूमि के रामघाट के तट पर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा मां मंदाकिनी नदी के तट पर आरती व पूजन किया गया । इस कार्यक्रम में बिरहा गायक विद्यार्थी राम प्रसाद द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया एवं सेलिब्रिटी आर्टिस्ट मुंबई की सुश्री मुस्कान द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम, ओ पालनहारे, ओम नमः शिवाय जैसे मनमोहन गीत प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।





