केक काटकर मनाया मां वंसुधरा का जन्मोत्सव
श्रावण मास का महीना समापन की ओर जा रहा है इसी संदर्भ श्रावण मास हरियाली तीज आंनद उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में जाग्रति पार्क में आयोजित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती मधु राजपूत मानव अधिकार आयोग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सोनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्रह्माण समाज महिला मोर्चा की संभागीय उपाध्यक्ष श्रीमती शशि दुबे ने की ।विशिष्ट अतिथि कांगेस कटनी जिलाध्यक्ष श्रीमती रजनी वर्मा श्रीमती लक्ष्मी पटेल श्रीमती अनीता जगवानी सहित मातृशक्तियों की उपस्थित में प्रांरभ हुआ । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण में नन्ही सी बच्ची ने सुंदर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन सर्वधर्म जनसेवा मंच संस्था की अध्यक्ष श्रीमति रेखा अंजू तिवारी ने किया हरियाली तीज आंनद उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथिगणों का स्वागत सुश्री दिव्या गौतम श्रीमती रूपा तिवारी द्वारा रोली तिलक बैंच लगाकर सम्मानित किया तत्पश्चात मां वंसुधरा हरियाली तीज आंनद उत्सव का जन्मोत्सव केक काटकर कर धूमधाम से मनाया गया इस दौरान सर्वधर्म समभाव सामाजिक समरसता अनेकता में एकता का संदेश देते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा शानदार स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया
एक से बढ़कर एक मातृशक्तियों द्वारा गीत नृत्य और ढेरों खुशियों के साथ मिलकर चूडीं बिंदी मेंहदी, मिठाई खिला कर पर्यावरण संरक्षण व प्रकृतिक सौदर्य हमेशा हरा भरा बना रहे, पौधारोपण कार्य किया
उक्त अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग समाजसेवी सरिता मधु श्रीमती आदित्या वर्मा आरती लता मुस्कान, सहित अन्य मातृशक्तियों की उपस्थित में हरियाली तीज आंनद उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
आपसी प्रेम स्नेह के साथ