*दुर्गा अष्टमी पर हरदोई में जगह जगह हुए जागरण व् भंडारे*
हरदोई शहर में दुर्गा अष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम व् धार्मिक माहौल में मनाया गया बिलग्राम चुंगी के निकट विभूति नगर कालोनी में भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें शाहजहांपुर से आई भजन गायिका सिया सलोनी व् हरदोई के भजन गायक सचिन राजा ने अपने भजनों के माध्यम से माता रानी के सुंदर भजनो का गुणगान किया ।




डॉ आंनद पांडेय व् डॉ वंदना पांडेय के संयोजन में आयोजित जागरण “सौगात वाली रात” की शुरुआत हरदोई के भजन गायक सचिन राजा द्वारा गणेश व् हनुमत वंदना से हुई
इसके बाद भजन गायक सचिन राजा ने अपने भजनो के माध्यम से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया सचिन राजा ने ने आओ माता रानी पधारो मेरे अंगना…., लाख चाहू मगर बात बनती नही क्या करूँ……. लाज बचानी वाली तेरी मैं तेरी शरण मे आया…. कितना प्यारा है श्रृंगार लेओ तेरी नजर उतार…. सुना लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद शाहजहाँपुर से आई प्रमुख भजन गायिका सिया सलोनी ने मेरे घर के आगे शेरा वाली माता तेरा मंदिर बन जाये, थारी हो रही जय जयकार मैया जी
तेरे कीर्तन में, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, मै फिर से माँ तेरे द्वार आ गया…, माँ मुरादे पूरी कर दे हलवा बाटूंगी…. किस्मत वालो को मिलता है मैया जी तेरा दरबार जैसे कई मधुर भजन सुना भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।
इस अवसर पर भजन प्रवाहिका सिया सलोनी ने हरदोई के हरिद्वय नाम की महत्ता बताते हुए कहा कि अगर आज हरदोई न होता तो दुनिया को होली और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार भी न मिलते क्यूकि पहली होली भक्त प्रहलाद के रूप में हरदोई में ही मनाई गई थी और पहली राखी राजा बलि की बहन भगवान विष्णु को इसी पवित्र हरदोई की धरा पर ही बाँधी गई थी ।
जगराण कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र एंड पार्टी जागरण किंग के संकेत तिवारी द्वारा किया गया
इस मौके पर तमाम माता रानी के भक्त मौजूद रहे और अगले दिन सुबह दुर्गा नवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया
