*साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर साइबर क्राइम की दी गयी जानकारी*
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में मंगलवार को साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन मौलाना आज़ाद खलीलाबाद एवं राजकीय कन्या इंटर कालेज धौरहरा में कर साइबर क्राइम के बारे मे जानकारी देते हुए छात्र,छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी के नेतृत्व मे थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धौरहरा, खलीलाबाद व मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर में अध्यापकगण के साथ समस्त छात्र,छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे जैसे अफवाहों को रोकना, अफवाहों को खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनका खंडन करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना । इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास तौर से डिजिटल हाउस अरेस्ट जैसे कॉन्सेप्ट के बारे में बताया गया कि हम कैसे साइबर क्राइम से इस नए प्रकार के साइबर क्राइम से बच सके इसके साथ ही साथ नारी सशक्तिकरण अभियान व महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे- 1090,1076, 1098, 181, 112, 102, 108, 1930 व थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454404316 को संकट के समय में उपयोग करने हेतु बताया गया । इस दौरान साइबर क्राइम थाना के उ0नि0 अमरनाथ यादव, का0 रामप्रवेश मद्धेशिया, का0 धीरेन्द्र कुमार सहित स्कूल स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे ।





