देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदल ली है। एक तरफ उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने लगी है तो वहीं, दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग में दक्षिण के तीन राज्यों में चक्रवाती तूफान मंडौस को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस तूफान से तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।
वहीं, दक्षिण में बारिश की वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है। इससे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। राजस्थान, पजांब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में बुधवार से अगले तीन दिन तक बादल छाने और बारिश के आसार हैं। इससे उत्तर भारत में सर्दी का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
दक्षिण के तीन राज्यों में अगले दो दिन में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम
विभाग ने बुधवार से शुक्रवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के
मुताबिक अगले दो दिन बाद यानी गुरुवार को उत्तर तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और
दक्षिण आंध्र प्रदेश में तेज तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
साउथ के 13 जिलों में रेड अलर्ट है। NDRF की 6 टीमों को लगाया गया है।
तूफान मंडौस का नाम UAE ने दिया
चक्रवाती तूफान मंडौस
का नाम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने दिया है। अरबी भाषा में इसका अर्थ-
खजाना है। इस साल मानसून के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा तूफान है।
इससे पहले अक्टूबर में बांग्लादेश के तट पर सितरांग तूफान आया था।